Top 5 best bikes under 2 lakh in india
इंडिया का बाइक का मार्किट बहुत बड़ा है जैसी चाहो वैसी बाइक मिल जाती है। अगर आपको सबसे शानदार और अट्रैक्टिव बाइक चाहिए, तो ये रही इंडिया की Top 5 best bikes under 2 lakh की लिस्ट ये आपको गाइड करेगी सही बाइक चुनने में। जिस से आप अपने सफर के लिए अच्छी बाइक खरीद सकते है। आपको भी अगर बाइक राइड का शौक है और ढूंढ रहे अपने पसंद की बाइक तो आगे जानिए।
Yamaha MT-15 V2 (Top 5 best bikes under 2 lakh)
Yamaha MT-15 V2 ये ऐसी बाइक है जो देखने में है स्पोर्ट बाइक के जैसी पर ये डेली राइड के लिए भी बेस्ट है। ये 155cc liquid-cooled engine के साथ आता है जो बाइक के इंजन को रखता है ठंडा जिससे बाइक बिना रुके चले। Yamaha MT-15 V2 आता है 10 L फ्यूल टैंक साथ ही 56.87 kmpl mileage जो देता है इसे 18.4 PS power जो इसकी स्पीड को बनाए और तेज। इसके सीट की डिज़ाइन बनाए आपके लॉन्ग ड्राइव को बहुत आरामदायक। इसके साथ ही ये आती है 8 बेहतरीन रंगो में मार्किट में इसकी स्टार्टिंग प्राइस है करीब ₹1.69 Lakhs. Top 5 best bikes under 2 lakh
Bajaj Pulsar NS400Z (Top 5 best bikes under 2 lakh)
मार्किट में हाल हे में बजाज ने लांच किया है जो हमारे Top 5 best bikes under 2 lakh के लिस्ट में है। अपनी अपग्रेड मॉडल Bajaj Pulsar NS400Z जो और भी ज्यादा दमदार हे और इसमे फीचर इतना हे की आप गिनता गिनता परेशान हो जाया गे। इस में आप को 12 litres का पेट्रोल टैंक मिलता है, बात करे इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो या डबल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इसके माइलेज आप को 1 लीटर में 35 km चलती हे। इसके लुक आप को आपने दीवाना बना दे गी और इसके टॉप स्पीड 154 Kmph हे। बात करे इसके प्राइस की तो इसके ex-showroom प्राइस हे ₹1,85,000 जो 400cc की बाइक के हिसाब सा बहुत काम हे।
Yamaha R15 V4 (Top 5 best bikes under 2 lakh)
Top 5 best bikes के लिस्ट में आप को अगर स्पोर्ट्स बाइक पसंद हे तो आप yamaha r15 v4 जो आपने लुक और स्पीड के लिया बहुत फेमस हे। बात करे इसके माइलेज की तो ये 51.4 kmpl का माइलेज देती हे। इसमे आप को 11 litres का टैंक मिलता हे, इसके साथ ही इसमे आप को 155cc का इंजन मिलता हे। इसमे आप Dual-channel ABS मिलता हे जो आप के राइड को बनाया और भी बेहतर इसमे आप को 6 गियर मैन्युअल मिला गा। बात करे इसके कीमत की तो इसकी Ex-Showroom price ₹1,83,154 हे.
Royal Enfield Classic 350 (Top 5 best bikes under 2 lakh)
बात करे Royal Enfield Classic 350 तो इसकी बारे में तो सब जानते ही है। इसके नए वेरिएंट की बात करे तो इसमे आप को 32 kmp माइलेज मिलता और इसका टैंक 13 litres का हे। ये बाइक आप लॉन्ग ट्रिप के लिया बहुत बेहतरीन होता है। जो आप को पूरा कम्फर्ट देता है। इसमे आप को 5 गियर मोड मिला गा।
बात करे इसके लुक की तो बहुत हे क्लासिक लुक है। जो आप पॉवरफुल फील कार्य गा बात करे इसके Ex-Showroom price के तो इस price ₹1,93,080.
Hero Xpulse 200 4V (Top 5 best bikes under 2 lakh)
अगर आप अडवांटुरे या माउंटेन पर बाइक से ट्रेवल करने की सोच रहे तो आप के लिया हम ने ढूंढा एक ऐसी बाइक जो आप को या सब करना आसान कर दे लोग या बाइक ले के लदाख ,हिमाचल ऐसे ऐसे जगह जाते है। या बाइक हमरे Top 5 best bikes under 2 lakh के लिस्ट में शामिल है। बात करे या बाइक है कोण सी तो या बाइक Hero Xpulse 200 4V जो आप को माउंटेन बाइक का फील कार्य गी। इसमे आप को 32.9 kmpl माइलेज मिलता है इसका टैंक 13 litres का है। ये आप को 5 कलर में मिल जाया गा। और ये Single Channel ABS के साथ आता है। ये बाइक आप को लॉन्ग ट्रिप में कम्फर्ट भी देती है। बात करे इसके प्राइस की तो इसका Ex-Showroom price ₹1,46,385 है।